ब्लाग लिखने का औचित्य और उदेश्य क्या है ?
ब्लाग लिखना क्यों जरुरी हो गया ?
वास्तव में मैं अपने जीवन में जो भी पढा़ ,समझा और भोगा ,उसे ही जन – जन तक पहुचाना मेरे लिए आवश्यक हो गया ,ताकि उन्हें सचेत और सावधान कर सकू ,और उन्हें मोटिवेट कर सकू ,जिससे वे उन गलतियों से अपने को दूर रख सके ,जिसकी बहुत बडी ़ किमत हमने अपने जीवन में चुकायी है । महत्वपूर्ण बात यह है कि मैने कभी भी जिन्दगी के रिंग से भागने की कोशिश नहीं की ,अंततः मुझे सफलता मिली ।
दूसरी बडी ़ बात यह है कि इतना विशाल मंच मुझे और कहा ँ मिल सकता था ?
जहाँ कुछ मिनटों म ें ही करोड़ों लोगों तक आपको एक्सेस मिल जाती है । इन्हीं सब कारणों से ब्लाग लिखना अपरिहार्य हो गया ।मैने अपने इस ब्लग में जीवन के सुख दुःख, जय पराजय ,घृणा और अपमान ,अहंकार और अज्ञान आदिपर प्रकाश डालने की कोशिश की है । पर हमारा जीवन और जगत इतना विशाल और व्यापक है , कि मेरी हर कोशिश एक अधूरा विमर्श लगता है । जो मुझे लिखते रहने को बाध्य करता रहता है ।
कही कुछ जाने अंजाने भूल हो गई हो तो माफ कर दीजिएगा । आपके सुझाव और विचार का मुझे इन्तज़ार रहेगा ।