पहले श्रम फिर प्यार

फिलहाल

इश्क़ और मुहब्बत से

अपने दिल को दूर रख !

अन्यथा दर्द और जुदाई के सिवा

कुछ हासिल नही होगा ।

हुस्न और इश्क पर कभी एतबार

मत करना ‌,

इनके पास देने के लिए तन्हाई और गम 

के सिवा कुछ नहीं होता ।

तू पहले अपनी सफलता के  बुलन्दियो ं को हासिल कर ,

तितलियां तेरे आग़ोश में होगी । 

Leave a comment